महाराष्ट्र: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। इस बीच डिप्टी सीएम अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 38 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। अजित पवार खुद पुणे जिले की बारामती सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल येवला सीट से ताल ठोकेंगे। दिलीप वलसे पाटील आंबेगांव से मैदान में उतरेंगे, वहीं हसन मुश्रीफ कागल सीट से और धनंजय मुंडे परली सीट से चुनाव लड़ेंगे। अहमदनगर शहर से संग्राम जगताप को टिकट दिया गया है।
प्रमुख उम्मीदवारों की सूची
एनसीपी की ओर से जारी सूची में अन्य प्रमुख नेताओं में नरहरि झिरवाल (दिंडोरी), धर्मवार बाबा आत्राम (अहेरी), आदिति तटकरे (श्रीवर्धन), अनिल भाईदास पाटील (अंमलनेर), संजय बनसोडे (उदगीर), राजकुमार बडोले (अर्जुनी मोरगाव) और प्रकाश दादा सोलंके (माजलगाव) शामिल हैं। वाई सीट से मकरंद पाटील को उम्मीदवार बनाया गया है।
95% मौजूदा विधायकों को मिला टिकट
एनसीपी ने 95 प्रतिशत मौजूदा विधायकों को फिर से चुनाव मैदान में उतारा है। हालांकि, नवाब मलिक और सना मलिक जैसे प्रमुख नेताओं का नाम इस सूची में शामिल नहीं है। महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव 20 नवंबर को होंगे और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है।
शिवसेना ने भी जारी की उम्मीदवारों की सूची
शिवसेना ने भी अपनी 45 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ठाणे शहर के कोपरी-पाचपाखाडी से उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने उन सभी विधायकों को फिर से टिकट दिया है जिन्होंने 2022 में शिंदे का समर्थन किया था। इसके अलावा कई कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों के रिश्तेदारों को भी चुनाव मैदान में उतारा गया है।
शिवसेना और भाजपा के गठबंधन “महायुति” ने अब तक सीट बंटवारे की घोषणा नहीं की है, लेकिन भाजपा ने पहले ही 99 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी थी।