लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान पर समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। शिवपाल यादव ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी गठबंधन (पीडीए) ना बंटेगा, ना कटेगा और जो ऐसी बातें करेगा, वह बाद में पिटेगा। उन्होंने अधिकारियों को चेताते हुए आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जनता से वोट नहीं मांगती, बल्कि अधिकारियों से वोट मंगवाती है।
करहल में सपा उम्मीदवार तेज प्रताप यादव के समर्थन में आयोजित रैली में शिवपाल यादव ने दावा किया कि इस बार जसवंत नगर से भी बड़ी जीत होगी। बीजेपी उम्मीदवार अनुजेश यादव को भगौड़ा बताते हुए शिवपाल ने कहा कि पार्टी में ऐसे भगोड़ों की वापसी का कोई सवाल नहीं उठता। शिवपाल ने कांग्रेस नेता अजय राय के राम मंदिर और दीपोत्सव पर दिए बयान से असहमति जताते हुए कहा कि दीपावली हमारे प्राचीन त्यौहारों में से एक है और लोग अपनी मर्जी से दीप जलाते हैं।
शिवपाल ने निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव की मांग की और कहा कि प्रशासन को संविधान का पालन करना चाहिए। उन्होंने बीएसएफ की तैनाती के बारे में कहा कि इसके बावजूद प्रशासन जनता के सामने विफल होगा। यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना है और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
सीएम योगी के बयान का आरएसएस ने किया समर्थन
मुख्यमंत्री योगी के बयान पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने समर्थन व्यक्त किया है। संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने मथुरा में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का संदेश हिंदू एकता और लोक कल्याण के लिए आवश्यक है।