कन्नौज। कन्नौज जिले के तालग्राम क्षेत्र के माधौनगर में आयोजित एक मेले में दर्दनाक हादसे में 14 वर्षीय किशोरी अनुराधा गंभीर रूप से घायल हो गई। झूला झूलते समय अनुराधा के बाल झूले के ऊपरी हिस्से में फंस गए और तेजी से लिपटते चले गए, जिसके चलते उसके बाल सिर की जड़ों से पूरी तरह अलग हो गए। घटना के बाद अनुराधा बेहोश हो गई, जिससे वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए।
मेडिकल सहायता के लिए तत्काल रेफर
परिजन अनुराधा को तुरंत पास के निजी अस्पताल लेकर गए, जहाँ से हालत गंभीर होने पर उसे तिर्वा के भीमराव रामजी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। वहां उसकी स्थिति चिंताजनक देखते हुए उसे लखनऊ पीजीआई रेफर कर दिया गया है।
झूला संचालक झूला लेकर फरार
घटना के बाद झूला संचालक झूला लेकर फरार हो गया। अनुराधा के परिजनों ने झूला संचालक का आधार कार्ड अपने पास रख लिया है। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसने जिले में सनसनी मचा दी है। इस घटना के बाद मेले की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो गए हैं।
पुलिस में शिकायत, कार्रवाई की मांग
आपको बता दें, परिजनों के द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी जा चुकी है। तालग्राम थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने कहा कि चौकीदार द्वारा घटना की जानकारी प्राप्त हुई है और झूला संचालक के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
मेला समिति ने साधी चुप्पी
यह मेला हर साल श्रीश्री 1008 स्वामी नित्यानंद सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित होता है, जिसमें झूलों का भी इंतजाम होता है। लेकिन इस हादसे के बाद मेला समिति ने इस पर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है।
हादसे के बाद बच्चों की सुरक्षा पर सवाल
झूला झूलते समय बच्चों की सुरक्षा को लेकर इस घटना ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों में इस घटना के बाद से गहरी चिंता है कि मेलों में बच्चों की सुरक्षा के लिए क्या उपाय किए जा रहे हैं।