मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मामले में नया मोड़ आ गया है। मुंबई पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी फैजान खान को छत्तीसगढ़ के रायपुर से गिरफ्तार किया है। सीएसपी अजय सिंह की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई की जानकारी रायपुर पुलिस को दी गई है।
आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस
मुंबई पुलिस की एक टीम सोमवार को रायपुर पहुंची, जहां आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस फैजान को ट्रांजिट रिमांड के साथ आज, मंगलवार सुबह 11 बजे कोर्ट में पेश करेगी। गिरफ्तारी के पहले फैजान ने दावा किया था कि वह बयान दर्ज कराने मुंबई जाना चाहता था, लेकिन धमकियों के चलते उसने ऑनलाइन माध्यम से पेश होने का आवेदन मुंबई पुलिस कमिश्नर को दिया था।
आरोपी का बयान – “फोन चोरी हो गया था”
फैजान का कहना है कि उसका फोन 2 नवंबर को चोरी हो गया था, जिसकी शिकायत उसने मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की धारा 308(4) और 3513(4) के तहत मामला दर्ज किया है। शुरुआती जांच में पुलिस ने पाया कि धमकी भरे कॉल के लिए इस्तेमाल हुआ मोबाइल नंबर रायपुर निवासी फैजान के नाम पर रजिस्टर्ड है।
ट्रेसिंग के जरिए हुई गिरफ्तारी
मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने कॉल ट्रेस कर आरोपी के रायपुर में होने की पुष्टि की, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया। जानकारी के मुताबिक, पुलिस फैजान को रिमांड पर लेकर मुंबई लाने की तैयारी में है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी।
धमकी के पीछे फिरौती की मांग
पांच नवंबर को शाहरुख खान को फोन कर 50 लाख रुपये की मांग की गई थी और न देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। कॉल करने वाले ने खुद को ‘हिंदुस्तानी’ बताने की बात कही थी। धमकी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कॉल ट्रेस किया और जांच शुरू की।
रायपुर में आज कोर्ट में पेशी के बाद मुंबई पुलिस फैजान को रिमांड पर लेने की मांग करेगी।